Home Featured प्राइवेट ट्यूशन स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं : विधायक।
8 hours ago

प्राइवेट ट्यूशन स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं : विधायक।

दरभंगा: बहेड़ी विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि प्राइवेट ट्यूशन कभी भी स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं हो सकता है।प्राइवेट ट्यूशन मात्र व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करता है जबकि स्कूली शिक्षा हमारी गुरुकुल परंपरा का द्योतक है।वे रविवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के पकड़ी प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने एच्छिक कोष से नवनिर्मित वर्ग कक्ष निर्माण एवं ऐतिहासिक बंडुहली लोरिक डीह के समीप छतदार चबूतरा का लोकार्पण करते हुए ये बातें कहीं।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने छात्र ,अभिभावक सहित ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों की मांग पर एवं छात्र हित में इस विद्यालय में भवन की व्यवस्था की गई है। इस भवन की सार्थकता तभी सिद्ध हो सकती है जब आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए एक से एक अभिनव उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसमें मुफ्त पाठ्य पुस्तक, पोशाक,साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ सुसज्जित वर्ग कक्ष एवं बिहार के प्रतिष्ठित संस्था बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित योग्य शिक्षकों का पदस्थापना शामिल है। जिसका अध्ययन करने के लिए आज न केवल देश के विभिन्न राज्यों से बल्कि विदेश से भी टीम अध्ययन के लिए बिहार आ रही है। मनोज लालदेव, राम शंकर सिंह, राजू चौधरी, विपिन कुमार, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, छोटे राजा, अमित भगत, संतोष साह आदि थे।

Advertisement
Share

Check Also

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …