Home Featured द साबरमती एक्सप्रेस महज सिनेमा नहीं देश की हकीकत : सांसद।
1 week ago

द साबरमती एक्सप्रेस महज सिनेमा नहीं देश की हकीकत : सांसद।

दरभंगा : भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस सिनेमा महज एक मनोरंजन नहीं, बल्कि भारत में तुष्टिकरण की राजनीति का हकीकत है। जिस सच्चाई को हर भारतीय को समझना होगा। इस सिनेमा के माध्यम से जिस संदेशों को देने का प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है। सिनेमा देखने वालों में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी सहित दो सौ से ज्यादा पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ इस सिनेमा को देखने के बाद बताया कि इसे देखने के बाद यह पता चलता है कि महज वोट की राजनीति के लिए जिस तरह से घटिया षड्यंत्र रचा गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…