बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ और शक्ति केन्द्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सुना गया।
बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुज्जी मोड़ अवस्थित बीजेपी मंडल कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एकजुट होकर मन की बात कार्यक्रम को सुना। उपस्थित बीजेपी पूर्वी में मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा और नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है।आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं,राशन वितरण और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाएं चल रही हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…