Home मुख्य कुशल युवा कार्यक्रम और स्टूडेंट क्रेडिट योजना युवाओं एवं छात्रों के लिए वरदान। Voice of Darbhanga
October 22, 2018

कुशल युवा कार्यक्रम और स्टूडेंट क्रेडिट योजना युवाओं एवं छात्रों के लिए वरदान। Voice of Darbhanga

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि रुपये के अभाव में अब न किसी को पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी और न ही हुनर के अभाव में युवाओं को बेरोजगार रहना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार पाने के योग्य बनाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम लागू किया है। वे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विकास मित्र सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बन गए हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा इच्छुक लाभर्थियों तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार इनके माध्यम से तेजी से हुआ है। आज 150 विद्यार्थियों और युवाओं को योजनाओं का लाभ मिला है जिसका उन्हें प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मौके पर 305 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर जिलाधिकारी ने बधाई भी दी। डीआरसीसी प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि अब तक 458 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4 करोड़ साढ़े 17 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है और 1528 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। जिसके भुगतान करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15239 आवेदनों में से 15153 को जांचोपरांत स्वीकृत कर लिया गया है। जिसमें से 7223 आवेदकों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से भी 6704 आवेदकों में से 6415 को प्रशिक्षण दिलाने के लिए स्वीकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने सिम्मी प्रिया, खुशनुमा तौकी, अभिषेक कुमार, कृष्ण कुमार यादव, मो. फैजान आदि को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया। वहीं कृष्ण कुमार झा, अंजली कुमारी, अशर्फी शर्मा, साक्षी आदि को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया। मौके पर डीपीओ कामेश्वर प्रसाद,जिला नियोजन पदाधिकारी अमित कुमार, डॉ. कुमार अभिषेक, विनोद किरण, डॉली कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…