Home मुख्य डीएमसीएच में चूहे के कुतरने से नवजात की मौत के बाद मचा हड़कम्प। Voice of Darbhanga
October 30, 2018

डीएमसीएच में चूहे के कुतरने से नवजात की मौत के बाद मचा हड़कम्प। Voice of Darbhanga

दरभंगा: डीएमसीएच की लचर व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। पर सोमवार को जो हुआ, मानवता को कलंकित कर गया। मधुबनी जिले के पंडौल के नजरा निवासी फिरन चौपाल का आरोप है कि शिशु विभाग के गहन चिकित्सा कक्ष में चूहे के कुतरने से उनके 9 दिन के नवजात की मौत हो गयी। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद जनाधिकार पार्टी युवाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, गंगा यादव, इस्माइल अख्तर आदि प्रभारी जिलाध्यक्ष सह उपविकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद महतो से परिजनों के साथ मिलकर लापरवाही की एफआईआर दर्ज कर कारवाई की मांग की। श्री महतो ने जांच कमिटी की बात कही।
पर एफआईआर दर्ज नही होने की बात पता चलने पर मधुबनी जाप जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर यादव भी टीम के साथ डीडीसी आवास पर पहुँच गए। डीडीसी के नही मिलने पर आवास का घेराव कर सड़क जाम कर दिया। बाद में लहेरियासराय थाना पुलिस के पहुँचने पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने एफआईआर करने केलिए बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मजबूरी बतायी। इसपर परिजन तैयार हो गए। पर देर शाम हो जाने के कारण बच्चे के शव को सुरक्षित रखने की व्यवस्था में पुलिस लग गयी। देर शाम तक परिजन और जाप कार्यकर्ता थाना परिसर में जमे रहे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…