Home मुख्य मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर दो दिसम्बर को राज मैदान में होगा महासम्मेलन। Voice of Darbhanga
November 29, 2018

मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर दो दिसम्बर को राज मैदान में होगा महासम्मेलन। Voice of Darbhanga

29.11.2018
दरभंगा: मिथिला विकास बोर्ड को लेकर राज मैदान में मिथिला स्टूडेंट यूनियन 2 दिसंबर को संकल्प रैली करेगा। इसमें मिथिला के कोने-कोने से लगभग 50 हजार छात्र व युवा जुटेंगे और मिथिला विकास बोर्ड के गठन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में धरना स्थल के समीप बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता मे यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश भारद्वाज ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि संगठन मिथिला विकास बोर्ड के लिए पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रही है। 5 अगस्त हजारों मैथिलों के साथ संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद 1 अक्टूबर को पूरे मिथिला में इस मांग को लेकर बंद किया था। उन्होंने आम मैथिलों से अपील किया कि 2 दिसंबर को दरभंगा राज मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ताकि मिथिला के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।
वहीं छात्र नेता सागर नवदिया ने कहा कि मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से मिथिला अंतर्गत 20 जिलों के 7 करोड़ लोगों के सर्वांगीण विकास होगा। केंद्र सरकार से इस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च करने की मांग करते हुए एम्स, आइआइटी, आइआइएम, आइटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, स्पेशल एजुकेशन जोन आदि का निर्माण हो। हर जिला में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो, बंद उद्योग धंधा (चीनी, जुट, पेपर, खाद, सूत मिल, खादी भंडार, सिल्क उद्योग) का गठन हो। टूरिज्म कल्चर और भाषा के संवर्धन के लिए बजट, लघु उद्योग जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन आदि के लिए व्यापक कार्ययोजना, महिला सशक्तिकरण के लिए जिला स्तर पर व्यापक मैन्युफैक्चरिंग चेन की मांग किया।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …