Home मुख्य राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो का जिलाधिकारी एवं मेयर ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन। Voice of Darbhanga
December 14, 2018

राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो का जिलाधिकारी एवं मेयर ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन। Voice of Darbhanga

14.12.2018
दरभंगा: रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में 14 दिसम्बर से राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो-2018 का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, महापौर बैजयंती खेड़िया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
आगामी 25 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में हैण्डलूम, हैंडीक्राफ्ट व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी की जाएगी। ये बातें संघ के कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने इस अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य मेले के आयोजन से लघु व कुटीर उद्योगों, बुनकरों, व्यापारियों, उद्यमियों व उपभोक्ताओं को सीधा व विस्तृत बाजार उपलब्ध कराना है। मेले के माध्यम से संस्था बिहार में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराती है। मेले से बिहार के बाहर के व्यापारियों व उद्यमियों के समक्ष बिहार की स्वक्ष छवि प्रस्तुत होती है। उन्होंने कहा कि मेले में प्रदर्शनी के अलावा दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …