Home Featured मिथिला के समग्र विकास केलिए पिछलग्गू नही, नेता तैयार करने की जरूरत: अभिषेक।
January 19, 2019

मिथिला के समग्र विकास केलिए पिछलग्गू नही, नेता तैयार करने की जरूरत: अभिषेक।

जरूर देखिये पूरा वीडियो।

दरभंगा: चुनाव का समय आते ही राजनीतिक गलियारों में जात धर्म का शोर शुरू हो जाता है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दे गूँजने लगते हैं। और इसी सब शोर में हर बार चुनाव में दरभंगा और मिथिला में रोजगार एवं उद्योग धंधे के चर्चे गुम हो जाते हैं। और शायद आजतक हमारी आवाज उठाने वाले नेता को हम चुन नही पाते।

इन्ही सब मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं Voice of Darbhanga के संपादक अभिषेक कुमार लगातार अपनी बेबाक राय रखते रहे हैं। उनके फेसबुक लाइव के माध्यम से एकसाल पहले रखे राय को एकबार फिर आपलोगों का ध्यान आकृष्ट करवाने दुहरा रहे हैं। इस वीडियो को पूरा देख आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना समृद्ध था हमारा मिथिला। कुछ नया न करके हमें हमारा इतिहास ही लौटा दिया जाय तो हम पुनः समृद्ध हो जाएंगे। पर अफसोस, कच्छ माल का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले मिथिला की धरती पर हम नेता उत्पादित नही कर पाते जो हमारे इन मुद्दों को उठाये। हमे हमारी आवाज उठाने केलिए नेता भी आयात करना पड़ता है।

हमारे समृद्ध इतिहास, उद्योग की सरल संभावना आदि मुद्दों पर पूरी बेबाक राय केलिए दिए गए वीडियो को पूरा सुनिए और चुनाव के दौरान नेताओं से जरूर हिसाब पूछिये।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…