Home Featured पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले के खिलाफ आइरा के दर्जनों पत्रकारों ने निकाला विरोध मार्च।
January 19, 2019

पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले के खिलाफ आइरा के दर्जनों पत्रकारों ने निकाला विरोध मार्च।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: हाल के दिनों में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले एवं शुुुक्रवार को मुजफ्फरपुर के औराई में एक पत्रकार पर हुुुए जानलेेेवा हमले की घटना को लेकर शनिवार को ऑल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन ने शनिवार को विरोध मार्च निकाला। इसका नेतृत्व आइरा के जिलाध्यक्ष भवन मिश्रा ने किया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने से निकल कर यह विरोध मार्च एसएसपी कार्यालय, समाहरणालय मुख्यालय होते हुए लहेरियासराय टॉवर तक गया। वहां से पुुुन: वापस लौटकर आईरा के सदस्यों ने जिलाधकारी के कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाने एवं मुजफ्फरपुर में हुई घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई के लिए राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंंपा। मौके पर कौशल किशोर, संजय दास, रवि रंजन, चंद्रप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, पंकज आनंद, विजय सिंहा, लक्ष्मण कुमार, प्रवीण कुमार, अमर कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार ठाकुर, फिरोज अहमद, अब्दुल कलाम गुड्डु, इरफान अहमद पैदल, सूरज कुमार, इम्तियाज अहमद, राजीव रंजन, निखिल कजमार, अशोक कुमार, बालेंदु झा, पंकज महासेठ, बैजू झा, अभिनव सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…