Home Featured करकौली कांड में न्याय नही मिला तो सड़क पर उतरेगा विश्व हिंदू परिषद।
March 9, 2019

करकौली कांड में न्याय नही मिला तो सड़क पर उतरेगा विश्व हिंदू परिषद।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय: विश्व हिंदू परिषद दरभंगा के महामंत्री गजेंद्र चौधरी ने जिला पदाधिकारी दरभंगा को आवेदन देकर कहा है कि सदर थाना क्षेत्र के करकौली गांव में हुए दो पक्षों के बीच में हुए झगड़े में निर्दोष लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है जो न्याय संगत नही है। विश्व हिंदू परिषद दरभंगा के जिला मंत्री गजेंद्र चौधरी ने मिडिया से कहा कि विगत 13 फरवरी को करकौली के महाबीर मंदिर में आपत्तिजनक सामान को फेंके जाने पर तनाव उत्पन्न हो गया था जिसमें पुलिस के द्वारा एक ही पक्ष के लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया। इसमें निर्दोष बजरंग दल के कार्यकर्ता को अभियुक्त बना दिया गया । जिन व्यक्तियों द्वारा मंदिर में आपत्तिजनक फेंका गया था, उन लोगों पर किसी भी तरह का कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसे रिहा किया जाए ।अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सड़क पर उतरेगा, जिसमें किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। मौके पर अभिषेक रंजन, सोनू सेन, राकेश सिंह,धनंजय कुमार सहित संघ के कई सदस्य मौजूद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…