Home Featured देर शाम तारालाही में एकबार फिर हुई फायरिंग, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम।
January 1, 2020

देर शाम तारालाही में एकबार फिर हुई फायरिंग, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: शहर से सटे बहादुरपुर थाने के दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाईवे पर तारालाही स्थित लोहरसारी चौक के पास बुधवार की शाम पुनः एकबार फायरिंग होने से हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर फायरिग की गई। इससे अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। हालांकि, हताहत की कोई सूचना । घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। सड़क पर आग जनी कर फायरिग करने वालों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया। लेकिन, आधे घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना स्थल से पिस्टल की एक खोखा बरामद की गई है। घटना को लेकर स्व. सुनील सिंह और हत्यारोपित गरथु यादव के पक्ष के लोग एक-दूसरे पर फायरिग करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, फायरिग किसके ओर से की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि 16 अप्रैल 2019 को भूमि विवाद एवं वर्चस्व की लड़ाई में स्व. सुनील सिंह के भाई की ओर चलाई गई गोली में निर्दोष दो भाइयों की मौत हो गई थी। जबकि तीसरा घायल हो गया था। मृतकों में तारालाही निवासी बहीरू यादव के पुत्र परीक्षण यादव (60) और वैजू यादव (55) शामिल थे। वहीं घायल में महेंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव (52) थे। मृतक वैजू यादव अपनी चाय की दुकान चला रहा था। वहां उसका बड़ा भाई परीक्षण यादव भी बैठा था। इस बीच सुनील सिंह के दुश्मन गांव के राजकुमार यादव और हकरू यादव चाय पीने के लिए पहुंचे। कुछ ही देर में वहां अंधाधुंध फायरिग कर दी। उस घटना में सुनील सिंह के भाई सहित कई आरोपितों को जेल भेजा गया था। इससे पूर्व 23 सितंबर 2018 को दो कठ्ठा भूमि के विवाद एवं वर्चस्व की लड़ाई में सीमेंट गिट्टी कारोबारी सुनील कुमार सिंह (36) की गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित गरथू यादव,उसके तीन पुत्र प्रभाष यादव, चंद्रहार यादव, अविनाश यादव, भतीजा राजकुमार यादव के अलावा लालबाबू यादव, हकरू यादव को आरोपित बनाया गया। लेकिन, दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी है।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …