Home Featured नववर्ष के अवसर पर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा किया गया किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ।
January 1, 2020

नववर्ष के अवसर पर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा किया गया किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ।

दरभंगा : यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए, एनआरसी, एनपीआर के तत्वावधान में विभिन्न छात्र युवा संगठनों ने नववर्ष के अवसर पर दरभंगा के कर्पूरी चौक पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए उसकी रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर कहा गया कि हम यंग इंडिया अपने समप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, समाजवादी भारत के लिए लड़ने का संकल्प दोहराते हैं। हमने समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की पुष्टि करते हुए शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन से इसे प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प लेते हैं। हम किसी भी तरह से लिंग, जाति, रंग, भाषा, धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेद-भाव नहीं करेंगे। समानता और न्याय, राजनीति, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से हम एक-दूसरे को आश्वस्त करना चाहते हैं। आज के इस कार्यक्रम में आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष अविनाष कुमार, मयंक कुमार यादव, मो. तालिब, मो. शहाबुद्दीन, इनौस के जिलाध्यक्ष केशरी कुमार यादव, रौशन कुमार दीपक, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भोला पासवान, सचिव ज्ञानेन्द्र पासवान, ललित कुमार झा, त्रिभूवण कुमार यादव, युवा कांग्रेस के तनवीर, मंजर अली, गुलजार, खावर जावेद, रिजवान, इरशाद, आकीब जावेद, सेमस तबरेज, आशु, फैसल, सुफियान आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर विभिन्न छात्र संगठनों के यंग इंडिया कॉर्डिनेशन कमिटी के तत्वावधान में नववर्ष पर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया। बहादुरपुर प्रखंड के कौआही गांव में किसुन पासवान की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और इसे अक्षुण्ण रखने की शपथ ली। इस मौके पर आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंसराज ने कहा कि भारत सरकार बाबा साहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान बदलकर मनुवादी संविधान लाना चाहती है। उन्होंने 5 जनवरी को मानव शृंखला और 8 जनवरी को हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर माले के देवेन्द्र कुमार, हरिश्चन्द्र पासवान, विनोद पासवान, किसुन पासवान के अलावा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …