Home Featured थाने पहुंचकर एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग, पुलिसकर्मियों को दिये निर्देश।
January 3, 2020

थाने पहुंचकर एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग, पुलिसकर्मियों को दिये निर्देश।

दरभंगा: बेनीपुर के एसडीओपी उमेश्वर चौधरी ने शुक्रवार को मनीगाछी थाना पर क्राइम मीटिंग की। इस मीटिंग में मनीगाछी थानाध्यक्ष, नेहरा ओपी अध्यक्ष एवं बाजितपुर ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे। श्री चौधरी ने सभी को अपराध नियंत्रण एवं मामलों के निष्पादन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। लंबित पड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन के साथ-साथ निष्पादन में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने में सहुलियत एवं अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अपराध को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए।

राज्य सरकार के निर्देश पर थाना परिसर मेंं आहुत क्राइम मीटिंग में पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद, मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नेहरा ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा एवं बाजितपुर ओपी अध्यक्ष उदय शंकर के अलावे अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने बताया कि अब प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में थाना परिसर में क्राइम मीटिंग की जाएगी। जिसमें पिछले माह की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसमें दिए गए निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी और निष्पादन में होने वाली बाधाओं को अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर दूर भी किया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को सात दिनों के भीतर वारंटों के निष्पादन एवं चोरी, डकैती पर नियंत्रण के लिए गश्ती तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। ठंढ़ के मौसम को देखते हुए सभी चौकीदारों को अपने क्षेत्र में गश्ती लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। चोरी और डकैती जैसी घटना घटने पर चौकीदारों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…