Home Featured शीतलहर को देखते हुए अधिक से अधिक जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश।
January 3, 2020

शीतलहर को देखते हुए अधिक से अधिक जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम दरभंगा ने सभी सीओ को अपने अपने अंचल क्षेत्र में अधिक से अधिक सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी का अलाव जलाने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जिमें में कड़ाके की ठंढ पड़ रहीं है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इसमें अभि कमी होने के आसार नहीं है। इसलिए पूरी सतर्कता बरती जाय। उन्होंने कहा कि शीतलहर एक तरह की आपदा ही है। इसमें तनिक भी लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।

वे कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सीओ को सम्बोधित कर रहे थे। सभी सीओ को कहा गया है कि अलाव मद में राशि उन्हें उपावंटित कर दी गयी है। इसे पीएफएमएस के माध्यम से निकासी करके व्यय की जाये और व्ययोपरांत इसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजी जाये।
जिलाधिकारी को बताया गया कि शीतलहर के प्रकोप से लोंगो को बचाने हेतु सभी अंचलो में लगातार जगह जगह लकड़ी का अलाव जलाया जा रहा है। अलाव में अबतक 11395 कि0ग्रा0 लकड़ी जलाया गया है।
आपदा शाखा दरभंगा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु शुक्रवार को भी कुल 124 सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी का अलाव जलाया गया। इसमें नगर निगम क्षेत्र में कुल 9, सदर अंचल में 10, बहादुरपुर अंचल में 3, हायाघाट अंचल में 7, हनुमाननगर अंचल में 3, बहेड़ी अंचल में 4, सिंहवाड़ा अंचल में 5, जाले अंचल में 4, केवटी में 12, मनीगाछी में 19, तारडीह में 5, बेनीपुर में 11, अलीनगर में 4, बिरौल में 5, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम में 4-4, के स्थान में 8 एवं के. स्थान पूर्वी में 3 जगहों पर अलाव जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
इसमें सदर अंचल में दिल्ली मोड़, कंशी, मब्बी चौक , शीशे, सहवाजपुर, बाॅकेपुर, भंडार चौक, दोनार चौक, आयकर चौराहा, हसन चौक पर अलाव शामिल है. वही बहादुरपुर अंचल में लहेरियासराय टाॅवर, पानी टंकी चौराहा, चट्टी चौक,हायाघाट अंचल में सुरहा चट्टी, चंदनपट्टी, टेम्पो स्टैंड, सिंघौली चाॅक, हायाघाट चौक, हाॅस्पीटल, हनुमाननगर अंचल में पीएचसी, विशनपुर चौक, चौक बाजार, बहेड़ी अंचल में बहेड़ी बाजार, चौक, पीएचसी, सिंहवाड़ा अंचल में अतरवेल, बिठौली चैक, सिमरी चौक, भरवारा बाजार, पी एचसी,जाले अंचल में गाॅधी चौक, जोगियारा स्टेशन, शंकर चौक, पीएचसी, केवटी अंचल में मोहम्मदपुर चौक, रनवे चैक, छतवन चौक, खिरमा चौक, भोजपट्टी चौक, पिंडारुच, कोयलास्थान, केवटी चौक, रैयाम, बाढ़ पोखर लालगंज, मनीगाछी अंचल में स्टेशन चौक, कचहरी चौक, कन्या विद्यालय, ब्रह्म स्थान, महावीर स्थान, मिडल स्कूल टटुआर, विशोल, चनौर चौक, मुशहरी चौक, दहोडा बस स्टैंड, लुलुहुआ चौक, रामनगर चौक, दुर्गास्थान, माउ बीहट पंचायत भवन, तारडीह अंचल में सकतपुर हाट, महथौर हाट, ककोढ़ा, मछैता, हॉस्पिटल, बेनीपुर अंचल में बहेड़ा अस्पताल, घरोड़ा चौक, भरथा चौक, मायापुर टोले, शिवराम चौक, बेलोन चौक, नवादा चौक, महिनाम पुस्तकालय, हावी भौआर चौक, जरिसो चौक, सझुआर चौक, अलीनगर अंचल में पीएचसी, पकड़ी, थाना, बिरौल अंचल में पीएचसी, अंचल कार्यालय परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, थाना, घनश्यामपुर अंचल में पाली, महाजन चौक, पीएचसी, प्रखंड कार्यालय परिसर, किरतपुर अंचल में मितवा चौक, बस स्टैंड रसियारी, पीएचसी, थाना, के स्थान अंचल में बेरी चौक, पंचवटी चौक, झझरा, पकाही झझरा, सती घाट, समैला, सहरोबा घाट एवं के स्थान पूर्बी अंचल में अस्पताल गेट, बाबा गेट एवं बस स्टैंड पर अलाव लगाए जाने की सूचना है।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं सभी सीओ को अलाव जलाना जारी रखने को कहा है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…