Home Featured डीसीएलआर की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक आयोजित।
January 3, 2020

डीसीएलआर की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक आयोजित।

दरभंगा: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला केलिए जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के केवटी प्रखंड में सदर डीसीएलआर पुष्पेश कुमार की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला से संबंधित बैठक प्रखंड सभागार में सभी वरीय सेक्टर एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई। बैठक में केवटी प्रखंड में कुल 4 रुट के बारे में जानकारी दी गई। रूट नंबर 1 रनवे चौक से रोया चौक तक, रूट नंबर 2 दिल्ली मोर से धेपुरा चौक तक, रूट नम्बर 3 छोटकी लाधा से गोपालपुर तक एवं रूट नंबर 4 केतुका चौक से पिण्डारुच हाई स्कूल चारो रूट में एक जोनल पदाधिकारी, दो सब जोनल पदाधिकारी, 12 बरीय सेक्टर पदाधिकारी, 31 सेक्टर पदाधिकारी एवं 332 सबसेक्टर और 184 नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी सेक्टर पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से एड़ी चोटी एक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ अजीत कुमार झा, सीडीपीओ राखी कुमारी, कनीय अभियंता रमण कुमार झा, सहकारिता पदाधिकारी बृजेश प्रसाद, मास्टर प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…