Home Featured मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के बाद अब पत्रकार संगठन आइरा ने भी अभिषेक को दी मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी।
January 5, 2020

मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के बाद अब पत्रकार संगठन आइरा ने भी अभिषेक को दी मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: हाल ही में मीडिया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मीडिया कप 2020 के आयोजन कमिटी का लगातार तीसरी बार मीडिया प्रभारी बनाये के बाद रविवार को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आइरा) के मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी भी चर्चित वेब पोर्टल वॉयस ऑफ दरभंगा के संपादक अभिषेक कुमार को दी गयी। श्री कुमार ने इस विश्वास केलिए दरभंगा जिले के सभी मीडियाकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेवारी निर्वहन का संकल्प दुहराया।
बताते चलें कि ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के दरभंगा जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष भवन मिश्रा के अध्यक्षता में लहेरियासराय स्थित कर्मचारी विश्राम गृह में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में जिला कमिटी के पुनर्गठन के साथ साथ 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पत्रकारों की सदस्यता एवं समस्याओं के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।
बैठक का संचालन करते हुए महासचिव संजय कुमार ने बैठक के एजेंडे से सबको परिचित करवाते हुए सबके विचार एवं प्रस्ताव भी आमंत्रित किए। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार भी रखे।
इसके बाद सर्वसम्मति से भवन मिश्रा को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार को महासचिव, लक्ष्मण कुमार को कोषाध्यक्ष, अभिषेक कुमार को मीडिया प्रभारी, फ़िरोज़ अहमद को कानूनी सलाहकार एवं विनय कुमार को कार्यालय प्रभारी के पद पर चयनित किया गया। साथ ही कुमार रौशन, प्रभास रंजन, मोहन चन्द्रवंशी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। शशि कुमार सिंह, अभिनव सिंह एवं संतोष दत्त झा को जिला सचिव के पद पर चयनित किया गया। सहायक मीडिया प्रभारी के रूप में नीरज कुमार राय, नासिर हुसैन एवं राजकुमार राजू का चयन किया गया।
इसके अलावा विजय कुमार ठाकुर को सदर अनुमंडल अध्यक्ष, सुबोध कुमार पाठक को बेनीपुर अनुमंडल अध्यक्ष तथा संतोष मिश्रा को बिरौल अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही जिला सचिवों एवं जिला उपाध्यक्षों को अलग अलग अनुमंडलों का संयुक्त संगठन प्रभारी भी बनाया गया है। इस क्रम में मोहन चन्द्रवंशी एवं अभिनव सिंह को सदर अनुमंडल, प्रभास रंजन एवं शशि सिंह को बेनीपुर अनुमंडल तथा संतोष दत्त झा एवं कुमार रौशन को बिरौल अनुमंडल का प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में एक निगरानी सह अनुशासन समिति के निर्माण का निर्णय लिया गया। इस समिति में प्रह्लाद कुमार, आफताब जिलानी, विजय भारती, प्रकाश झा, कुमार रौशन, कौशल किशोर कर्ण, प्रवीण बबलू, गुंजन कुमार एवं राकेश कुमार नीरज आदि के नामो का प्रस्ताव किया गया है।
बैठक में इनके अलावा जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों के दर्जनों पत्रकारों ने भी भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से राघवेंद्र सिंह, रमेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, आलोक कुमार, राजा कुमार दास, शम्भू कुमार गुड्डू,अजय यादव, मो. जियाउर रहमान, विजय कुमार राय, निलंबर प्रसाद, सोमेश चंद्र लाल सोमू, प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार, सुनील भारती, सदरे आलम, निर्मल कुमार ठाकुर, विजय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, शेष नारायण झा, सुधीर पाठक, एम रजा, मिथिलेश ठाकुर, प्रमोद पासवान, दिलीप कुमार झा, धीरेंद्र मिश्रा, दिवाकर लाल दास, सैफुल इस्लाम, फरीद अहमद सिद्धिकी, फैजुल्लाह अनवर, राहुल कुमार गुप्ता, सरफराज, सूरज कुमार एवं अमित कुमार आदि शामिल थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…