Home Featured दरभंगा मंडल कारा एवं बेनीपुर उपकारा में छापेमारी से बंदियों में हड़कम्प।
January 5, 2020

दरभंगा मंडल कारा एवं बेनीपुर उपकारा में छापेमारी से बंदियों में हड़कम्प।

दरभंगा: दरभंगा मंडलकारा और बेनीपुर उपकारा में रविवार को की गई छापेमारी से बंदियों में हड़कंप मच गया। दोनों जगहों पर कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। दरभंगा मंडल कारा में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में की गई छापेमारी में वार्ड 10 के पास से गांजा, चिलम सहित कई सामान बरामद किया गया। जबकि, वार्ड 9 से मेमोरी कार्ड मिला। कई थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण दस्ता के जवानों ने जेल के हर वार्डों की करीब दो घंटे तक तलाशी ली। इस क्रम में जेल से नशीली सामग्री सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद हुई। इसमें तंबाकू, सिगरेट और तुलसी जर्दा शामिल है। बताया जाता है कि हाजीपुर जेल कांड को देखते हुए सुबह में औचक छापेमारी की की गई। बावूजद बंदियों को सूचना मिल गई। जिससे बंदी अलर्ट हो गए और आपत्तिजनक सामान को ठिकाने लगा दिया। छापेमारी में सदर एसडीओ राकेश कुमार, सदर डीएसपी अनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। उधर, बेनीपुर उप कारा में एसडीओ प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी और एडीएम विभूति रंजन चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उपकारा के पश्चिम तरफ दिवाल के पास से 22 पीस पान मसाला, 23 पीस जर्दायुक्त मशाला, पांच पीस माचिस, खैनी आदी सामान बरामद किया गया। वार्ड नमंबर एक से खैनी का चुनौटी दो पीस, वार्ड नंबर 5 से कुशेश्वर स्थान थाना कांड संख्या 170/19 का कांड दैनिकी की छाया प्रति व किचेन से कुल्हारी बरामद किया गया। छापामारी दौरान बीडीओ विनय मोहन झा, बहेड़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जेल से बरामद सामान को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…