Home Featured यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्थानीय लोगों की तत्परता से बची घायल यात्रियों की जान।
January 8, 2020

यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, स्थानीय लोगों की तत्परता से बची घायल यात्रियों की जान।

देखिए वीडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी 👆 [/highlight]

दरभंगा: सोनकी दोनार पथ में धोईघाट के निकट बुधवार की दोपहर अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से हर हर महादेव कंपनी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस बिजली के पोल से टकराई और अनियंत्रित होते हुए गड्ढे में जा गिरी। दर्जनों यात्री घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। उक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और कुशेश्वरस्थान से दरभंगा की ओर जा रही थी। इसी बीच धोईघाट चौक के निकट अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और गड्ढे में गिर गयी। टक्कर ऐसी लगी कि पोल ठेढ़ा होकर झुक गया और बस का पिछला भाग हवा में काफी उछलकर घूम गया और बस सड़क किनारे पलट गयी। घटना होने के बाद कुछ देर केलिए उक्त स्थल पर कोहराम सा मच गया। आसपास के स्थानीय ग्रामीण दौड़े और सभी घायलों एवं चोटिलो को इलाज केलिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची। उससे पहले ही सोनकी ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। परंतु पुलिस जबतक वहां पहुंची, तबतक वहां एक भी घायल या चोटिल नही मिला।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…