Home Featured रमण के अपहरण के बाद अलर्ट हुई पुलिस, व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने केलिए किया जागरूक।
January 10, 2020

रमण के अपहरण के बाद अलर्ट हुई पुलिस, व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने केलिए किया जागरूक।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: सिंहवाड़ा में बड़े व्यवसायी रमण कुमार ठाकुर के अपहरण के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार को पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने थानाध्यक्षों को पैदल गश्ती करने का आदेश दिया। साथ ही थाना स्तर पर दुकानदारों को जागरूक कर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है। ताकि, किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर मदद मिल सके। उन्होंने सड़क की ओर गुणवत्ता पूर्ण कैमरा लगाने की अपील की है। इसे सुनिश्चित कराने के लिए थानेदारों को विशेष रूप से टास्क दिया है। साथ ही जहां पहले से कैमरा लगा है, उसकी गुणवत्ता जांच करने का उन्होंने निर्देश दिया। इसके तहत गुरुवार को प्रशिक्षु आइपीएस सैयद इमरान मसूद सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की गुणवत्ता की जांच की। कई जगहों पर बेहतर कैमरा पाया गया। जबकि, कई जगहों पर कुछ कैमरा बंद पाया गया। कुछ ऐसे भी कैमरे पाए गए, जिसकी तस्वीर बेहतर नहीं थी। इसे देखते हुए दुकानदारों को प्रशिक्षु आइपीएस ने जागरूक किया। कहा कि बेहतर कैमरा का उपयोग करने से ही मकसद की पूर्ति होगी। अन्यथा सभी बेकार है। वर्तमान में सीसीटीवी कैमरा को जीवन का हिस्सा बनाकर उपयोग करने की बात उन्होंने कही। कहा कि जिस तरह से लोग मोबाइल के बिना नहीं रह सकते हैं, उसी तरह से अब हर लोग अब सीसीटीवी से जुड़े। मोबाइल से कनेक्ट कर कहीं से भी प्रतिष्ठान और घरों की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा सकती है। पुलिस पदाधिकारियों की बात सुनकर कई व्यवसायियों ने बेहतर कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही सड़क के दोनों किनारे कैमरा लगाने पर सहमति व्यक्त की। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में एसएसपी के निर्देश का पालन उम्मीद से कम देखने को मिला। इसे देखते हुए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को उपयोगिता के साथ रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में एक युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…