Home Featured अपर सचिव ने की मानव श्रृंखला की समीक्षा, पुलिस जवानों की भी सहभागिता कराने का सुझाव।
January 11, 2020

अपर सचिव ने की मानव श्रृंखला की समीक्षा, पुलिस जवानों की भी सहभागिता कराने का सुझाव।

दरभंगा: शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेदकर सभागार में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव सह जिला के प्रभारी अतुल प्रसाद ने जिला में चल रहे मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा की। श्री प्रसाद ने चल रहे तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े चार थीमों पर श्रृंखला बनायी जा रही है, जिसके सभी विषय काफी प्रासंगिक है और यही कारण है कि इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग तरह की तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए दरभंगा की टीम को आंतरिक प्रेरणा के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव शृंखला के शुरू और अंत के समय विशेष प्रकार के ध्वनि संदेश प्रसारित किया जाना चाहिए। सचिव ने कहा कि इस अवसर पर कम से कम एक लाख पौधारोपण का कार्य कराया जाय। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को मानव श्रृंखला में जिला पुलिस बल के जवानों की भी सहभागिता कराने को कहा। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की परिकृत में भी कुछ लोग श्रृंखला में खड़े किये जायें इसका संदेश देश-दुनिया को जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि दरभंगा जिला में 468 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला होगी, वहीं 2800 विद्यालयों में एक से चार वर्ग के बच्चों के द्वारा भी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने शृंखला की तैयारी के सिलसिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि, अधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो के अलावे जिला से लेकर प्रखंडों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…