Home Featured धार्मिक जुलूस पर पथराव से तनाव, पुलिस ने तत्परता से संभाली स्थिति।
January 11, 2020

धार्मिक जुलूस पर पथराव से तनाव, पुलिस ने तत्परता से संभाली स्थिति।

दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव में धार्मिक आयोजन दौरान डीजे बजने को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद शांत होता, इससे पहले शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर मामला बिगाड़ने की पूरी कोशिश की। पथराव होने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रेवढ़ा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धार्मिक महोत्सव के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था प्रस्थान किया। गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस गांव के ही दूसरे धार्मिक स्थल के पास पहुंचा। जहां दूसरे पक्ष के लोगों बाजा बंद करने का दबाव देने लगे। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करती उससे पहले ही शरारती तत्व पथराव करने लगे। इसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गया। सूचना मिलते ही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ राकेश गुप्ता, एसडीपीओ सदर अनोज कुमार, दंगा नियंत्रण दस्ता मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद में डीएम त्यागराजन व एसएसपी बाबू राम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जहां दोनों पक्षों के लोगों से शांति, विधि व्यवस्था कायम करने की अपील की। वहीं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कड़ी करवाई की जाएगी। पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती स्थिति सामान्य होने तक रहेगी। कहा है कि जुलूस के साथ पुलिस बल में दो पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे। वे जुलूस में डीजे को नहीं रोक सके। उनके विरुद्ध भी करवाई की जाएगी।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…