Home Featured एलएनएमयू में आयोजित दो दिवसीय नैक कार्यशाला का हुआ समापन।
January 11, 2020

एलएनएमयू में आयोजित दो दिवसीय नैक कार्यशाला का हुआ समापन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देश पराजभवन के निर्देश पर दो दिवसीय नैक कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को इस कार्यशाला का समापन हो गया। नैक ग्रेडिग को लेकर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों के प्रति विश्वविद्यालय की ओर अभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आप इस कार्यशाला में अपने-अपने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में भाग ले रहे हैं। आगामी होनेवाले नैक मूल्यांकन में आपका किरदार विश्वविद्यालय के प्रति अहम होगा। प्रो. जयगोपाल ने कहा कि नैक मूल्यांकन पद्वति शिक्षा के गुणवत्ता को परखने व उसके मापदंड को सही करने का पैमाना है, जिसे आप जैसे युवा शिक्षकों को ही बेहतर बनाना है। आपकी रिर्पोट पर ही आपके विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही विभिन्न महाविद्यालयों के क्रियाकलाप की सूची निर्भर करती है। नैक के पैरामिटर के अनुसार कितना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागियों के प्रमाणपत्र भी अध्यक्ष द्वारा दिया गया। दो दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन आईक्यूएसी समन्वयक, डॉ. शिशिर कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…