Home Featured मिथिला संस्कृति को उजागर करने के लिए निकाली गयी आकर्षक पाग शोभा यात्रा।
January 12, 2020

मिथिला संस्कृति को उजागर करने के लिए निकाली गयी आकर्षक पाग शोभा यात्रा।

दरभंगा : दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में दरभंगा के दोनार चौक से पाग शोभा यात्रा निकाली गयी। मिथिला संस्कृति को उजागर करती हुई यह शोभा यात्रा आदित्य प्रसाद पथ नाका नं0-5, मिर्जापुर, आयकर चौक होते हुए विश्वविद्यालय चौरंगी पहुंची। कामेश्वरनगर चौरंगी स्थित महाराजाधिराज रमेश्वर सिंह की प्रतिमा पर महापौर वैजयंती खेड़िया, डॉ. मृदुल शुक्ला, रजनीकांत पाठक, प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, कमलाकांत झा, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, नारायण झा, राकेश किरण सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद संतोष कुमार द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी को लोगों ने देखा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि यह अच्छी शुरूआत है, जिससे दरभंगा की संस्कृति और धरोहर को सहेजने का अवसर मिलेगा। मंच संचालन संतोष चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार झा ने किया। इस मौके पर अनुराधा कुमारी, अमित मिश्रा, दीवाकर मिश्रा, अमन सक्सेना, प्रखर झा, अनीष चौधरी, अभिषेक कुमार झा, मिहिर, शिवांगी, सृष्टि, रितु, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…