Home Featured सांसद के हाथ लगाते ही झड़ने लगा निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दीवाल का प्लास्टर!
January 12, 2020

सांसद के हाथ लगाते ही झड़ने लगा निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दीवाल का प्लास्टर!

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: निर्माण कार्य के निरीक्षण की अनियमितता कैमरे में लाइव कैद हो गयी जब यह सांसद के निरीक्षण के क्रम में आयी। वह भी उस अस्पताल के जिसे सांसद लगातार बड़ी उपलब्धि दरभंगा केलिए बता रहे थे और शायद की किसी बयान में इसका जिक्र न करते हो।
रविवार को यह पूरा मामला तब सामने आया जब दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डीएमसीएच परिसर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान निर्माणाधीन अस्पताल के प्रवेश द्वार पर किये गए प्लास्टर को हाथ लगाने से ही वह झड़ने लगा। यह देख सांसद बिफर गए। उन्होंने तत्काल वहीं से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को फोन लगाया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने का आग्रह किया। इसके अलावा कहीं-कहीं ईंट जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा कम पाए जाने तथा कमजोर टाइल्स को लेकर भी सांसद ने सवाल उठाये। सांसद के साथ रहे डीएमसी के प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में सांसद ने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि फ्लाई एश ईंट की क्वालिटी अच्छी नहीं है। या तो मिट्टी की लाल ईंट का प्रयोग करें अथवा बेहतर गुणवत्ता वाली फ्लाई एश ईंट को लगाएं। सांसद ने कहा कि 150 करोड़ की लागत से 210 बेड का यह असपताल जल्द ही पूरा होगा। इसमें लोगों को नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, हेपाटोलॉजी, बर्न, प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी तथा नियोनेटोलॉजी की सुविधा मिलेगी। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि इस अस्पताल के लिए नियुक्त सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा का लाभ तत्काल डीएमसीएच में मिलेगा। इसके अलावा सांसद श्री ठाकुर ने डीएमसी परिसर में लगभग 185 करोड़ की लागत से बन रहे 400 बेड के सर्जिकल भवन, नव निर्मित ट्रॉमा सेंटर एवं आयुष्मान केंद्र का भी निरीक्षण किया।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…