Home Featured सिंडिकेट की बैठक में 5 अरब 91 करोड़ के घाटे का बजट अनुशंसित।
January 12, 2020

सिंडिकेट की बैठक में 5 अरब 91 करोड़ के घाटे का बजट अनुशंसित।

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में रविवार को कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए। इसी दौरान सदन ने 2020-21 वर्षीय बजट पर अपनी मुहर लगाते हुए इसे सीनेट में प्रस्तुत करने के लिए अनुशंसा कर दी है। बजट में कुल व्यय पांच अरब 94 करोड़ 32 लाख 71 हजार 268 रुपये दिखाया गया है जबकि कुल आय दो करोड़ 61 लाख 23 हजार एक सौ रुपये है। इस तरह पांच अरब 91 करोड़ 71 लाख 48 हजार 168 रुपये के घाटे का बजट अब 18 जनवरी को सीनेट के समक्ष रखा जाएगा। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि मुख्यालय स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग के नौ शिक्षकों को 14.8.2019 के पूर्व की शर्तों पर वर्ष 2019-20 के लिए सिंडिकेट सदस्यों ने पुनर्नियुक्ति पर अपनी सहमति दे दी है। इसी तरह वित्त समिति, सम्बन्धन समिति, विद्वत परिषद एवं प्रोन्नति समिति की अनुशंसा को भी स्वीकृत कर दिया गया। वहीं 18 जनवरी को प्रस्तावित सीनेट की बैठक के कार्यक्रमों पर भी आम सहमति रही।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…