Home Featured इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का कुलपति ने किया उद्घाटन।
January 16, 2020

इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का कुलपति ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को कुंवर सिंह महाविद्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रतियोगिता के संगठपन सचिव डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने की। कार्यक्रम का उदघाटन कुलपति प्रो. एसके सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते कुलपति ने कहा कि वुशू एक पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट खेल है। पहली बार यह खेल 1989 में भारत आया था। इस खेल को राष्ट्रीय खेलों में पदक कार्यक्रम के रूप में खेला जाता है। वुशू खेल यहां के लिए नया होने के बावजूद विभिन्न महाविद्यालयों से 14 टीमों के 108 प्रतिभागियों का भाग लेना उत्साहवर्धक कदम है। छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव कर्नल एनके राय ने कहा कि मार्शल आर्ट के विधाओं जैसे जूडो-कराटे, ताइक्वांडो की तुलना में वुशू कम चर्चित है। लेकिन, भारत में दक्षिण एशियाई वुशू फेडरेशन, यूथ अफेयर्स एंड स्पो‌र्ट्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. अजय नाथ झा ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खिलाड़ी बिहार व बिहार के बाहर खेल नया होने के बावजूद वुशू प्रतियोगिता में परचम लहरा चुके है। आज का सफल प्रतियोगिता का आयोजन उसी का परिणाम है। प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने आगत-अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वुशू अब इस विश्वविद्यालय में काफी लोकप्रिय हो रहा है। मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह, सचिव डॉ. राम अवतार प्रसाद, डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ राकेश रंजन व अन्य लोग शामिल थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…