Home Featured मानव श्रृंखला को लेकर डीएम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन।
January 16, 2020

मानव श्रृंखला को लेकर डीएम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन।

दरभंगा: राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को ले डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक हुई। ज़िले के केवटी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, नोडल, वरीय, सेक्टर व सब सेक्टर पदाधिकारियों तथा सभी कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि जलवायु परिव‌र्त्तन के कारण पूरी दुनिया भूगर्भ जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। कभी अत्यधिक वर्षा हो जाती है तो कभी सूखा पड़ जाता है। ये सभी घटनाएं पर्यावरण में असंतुलन के कारण घटित हो रही है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए पर्यावरण का संरक्षण एवं वर्षा जल का संचयन अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल एवं हरियाली के बीच ही जीवन का अस्तित्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-तिहाई भू-भाग में पेड़-पौधों का होनी जरूरी है। हरित आवरण बढ़ाने एवं वर्षाजल संचयन के प्रति व्यापक जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही राज्य में 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि दरभंगा जिला में इस अवसर पर कुल 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जब तक सभी प्रतिभागी अपने-अपने घर वापस नहीं लौट जाते हैं, तब तक सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान अपने कर्तव्य पर बने रहेंगे। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 19 जनवरी को 9 से 2 बजे तक मानव श्रृंखला मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। वहीं, मानव श्रृंखला कार्य में प्रतिनियुक्त वाहनों को बीडीओ की ओर से पास निर्गत किया जाएगा। प्रत्येक एक किमी पर एएनएम व आशा फेसिलेटर चिकित्सकीय सुविधा के साथ तैनात रहेंगे। प्रत्येक 10 किमी पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहने की बात उन्होंने कही।
विधायक डॉ .फराज फातमी ने कहा कि वातावरण में बदलते आयाम के लिए हमें सोचना होगा। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के समर्थन में मानव श्रृंखला में भाग लेना सभी लोगों का कर्तव्य है। डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने जल जीवन हरियाली पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और भावी पीढ़ी के लिए इसे आवश्यक बताया। मौके पर सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सह केवटी के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पुष्पेश कुमार, एडीएम गोविद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ महेश चंद्र, सीडीपीओ राखी कुमारी, बीपीएम पूनम कुमारी, बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, जेएसएस अजय कुमार, बीइओ रामेश्वर द्विवेदी, बीपीएम जीविका रवि रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चौपाल, जिपस समीउल्लाह खां समीम आदि मौजूद थे। इसके बाद डीएम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…