Home Featured मानव श्रृंखला की तैयारी का प्रखंड मुख्यालय से डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये लिया जायजा।
January 16, 2020

मानव श्रृंखला की तैयारी का प्रखंड मुख्यालय से डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये लिया जायजा।

दरभंगा: जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन तथा नशामुक्ति अभियान के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बुधवार को हायाघाट प्रखंड मुख्यालय से डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गानंद झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गनौरी प्रसाद, बीआरपी रेजाउल्लाह समेत अन्य सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर आपलोग अपनी पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने इस दौरान जल जीवन हरियाली की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है। भविष्य की चुनौती के मद्देनजर जरूरी है कि हम-सब मिलकर इसकी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण बड़े पैमाने पर और असरदार ढ़ंग से होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने जा रही मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी लोगों से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके बाद बीडीओ के नेतृत्व में अशोक पेपर मिल से बलहा गांव तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…