Home Featured बेरोजगारी के मुद्दा को छोड़ सीएए, एनआरसी और एनपीआर की तरफ ध्यान भटका रही है केंद्र सरकार : जिग्नेश।
January 28, 2020

बेरोजगारी के मुद्दा को छोड़ सीएए, एनआरसी और एनपीआर की तरफ ध्यान भटका रही है केंद्र सरकार : जिग्नेश।

दरभंगा: मंगलवार को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील सुजीत सम्राट दरभंगा पहुंचे। शहर के मुगलपुरा स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को जिग्नेश मेवानी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बारे में प्रमुखता से समझाते हुए कहा कि यह काला कानून देश हित मे उचित नही है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा इस कानून को जबरदस्ती थोपा जा रहा है जो देश हित में उचित नहीं है। केंद्र सरकार बेरोजगारी की मुद्दा को छुपा रही है और आपस में बांटने की बात कर रही है। लोगों को लोगों से दूर करने की बात कर रही है और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की बात कर रही है। केंद्र सरकार को इन सब बातों को छोड़कर बेरोजगारी और जीडीपी पर ध्यान देना चाहिए। देश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए। मौके पर बहुजन समाज के राहुल पासवान ने मिथिला पेंटिंग से निर्मित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में अमरजी आंबेडकर, बृजमोहन कुमार, ज्ञानेंद्र, राजू सुमन, इंजीनियर मनोज कुमार पासवान, पवन कुमार, डब्लू कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं सुदामा यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…