Home Featured प्रारम्भिक से उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई में मैथिली को शामिल करने की मांग को लेकर दिया धरना।
January 28, 2020

प्रारम्भिक से उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई में मैथिली को शामिल करने की मांग को लेकर दिया धरना।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: मैथिली भाषा को अष्टम सूची में मान्यता के बाद पहली से बारहवीं तक मैथिली भाषा में पढ़ाई को लेकर पाठशाला में मैथिली संघर्ष समिति के बैनर तले लहेरियासराय स्थित प्रमंडलीय मुख्यालय पर धरना दिया गया। कमलेश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यकम में वक्ताओं ने मैथिली को अष्टम सूची की मान्यता वाले आंदोलन की तरह भीषण संघर्ष करने और पाठशाला में मैथिली को मान्यता देने केलिए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। साहित्यकार चन्द्रेश ने कहा कि गांव से पाठशाला में मैथिली आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। सुजित कुमार आचार्य ने संयुक्त संघर्ष समिति के माध्यम से मैथिली भाषा को मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कही। विनय कुमार संतोष ने इस आंदोलन को दिल्ली तक पहुंचाने की बात कही। वहीं अमलेन्दु शेखर पाठक ने साहित्यकारों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर प्रीतम निषाद, रामबाबू चौपाल, श्याम भास्कर, चन्द्रशेखर झा बूढ़ाभाई, डॉ. टुनटुन झा, प्रेमजी, केवल ठाकुर, हरिश्चन्द्र हरित, अमरेश कुमार यादव, दिलीप झा, मलयनाथ मिश्र, डॉ. अयुब राईन, राजकिशोर, रामनाथ पंजियार, लोकेश नाथ झा, कौशल कुमार, डॉ. केदारनाथ झा, चन्द्रमोहन पड़वा, डॉ. योगानन्द झा, मिथिलेश सिन्हा, सुधीर झा, स्वर्णिम किरण, मुन्नी मधु आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उदय शंकर मिश्र ने किया।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…