Home Featured आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण रहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
January 28, 2020

आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण रहीं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा

दरभंगा। जिले के आठ केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी), शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों को सिर्फ महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित की गई थी। जिले में परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू थी। सभी परीक्षार्थियों की दो बार बारीकियों से शारीरिक जांच करने के बाद केंद्रों में प्रवेश करने दिया गया। जिलाधिकारी ने सोमवार को एसटेट परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिले के अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आधा घंटा देर से शुरू हुई। कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र देर से पहुंचने के कारण परीक्षा में देरी हुई। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12.30 बजे था। लेकिन, परीक्षा में आधा घंटा लेट होने के कारण परीक्षा एक बजे तक ली गई। परीक्षार्थियों के परिजन अपने परीक्षार्थी के निकलने का इंतजार कर रहे थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…