Home Featured दरभंगा से संगम स्नान, शिर्डी व ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलेगी टूरिस्ट ट्रेन
January 28, 2020

दरभंगा से संगम स्नान, शिर्डी व ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलेगी टूरिस्ट ट्रेन

दरभंगा। दरभंगा के लोगों को संगम स्नान के साथ ही शिरडी सहित कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए रेलवे ने टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसे लेकर 18 फरवरी को रक्सौल वाया दरभंगा से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो 11 रात व 12 दिन की यात्रा में इलाहाबाद (संगम स्नान), उज्जैन (महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारिका (द्वारिकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ, शिरडी और नाशिक (त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग) का दर्शन कराने के बाद 29 फरवरी को वापस हो जाएगी। आइआरसीटीसी पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने दरभंगा जंक्शन पर प्रेस वार्ता कर बताया कि 11 हजसार 330 रुपये प्रति व्यक्ति सारे जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। पांच वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए यात्रा निश्शुल्क रहेगा। हालांकि, उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र यात्रा दौरान साथ रखना होगा। कहा कि आइआरसीटीसी ने पर्यटकों की डिमांड पर यहां से पांचवीं ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। 9 बोगी वाले इस स्लीपर ट्रेन में 750 यात्रियों का बर्थ होगा। बताया गया कि भ्रमण करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, लोकल यात्रा कराने के लिए नॉन एसी बस, सुरक्षा की व्यवस्था, चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था सहित कई सुविधाएं दी जाएगी। यह ट्रेन रक्सौल से वाया दरभंगा जाएगी। इस बीच इस ट्रेन का बोर्डिंग स्थल सीतामढ़ी, दरभंगा के बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में की गई है। टिकट बुकिग को लेकर बताया कि दरभंगा जंक्शन स्थित फूड प्लाजा में उनके कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही आइआरसीटीसी के वेबसाइट व अधिकृत एजेंट से भी टिकट लेने की बात कही गई। वरीय पर्यवेक्षक पटना के संजीव कुमार ने बताया कि लगातार सफलता मिलने के कारण इस बार संगम स्नान, शिरडी एवं ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कराने के लिए टूरिस्ट ट्रेन की व्यवस्था की गई है। यह पांचवीं टूरिस्ट ट्रेन है जो दरभंगा स्टेशन से होकर जाएगी। प्रेस वार्ता दौरान एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार, दरभंगा इंचार्ज केसी यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…