Home Featured कुलपति ने किया छात्र कल्याण विभाग के नये भवन का शिलान्यास।
January 30, 2020

कुलपति ने किया छात्र कल्याण विभाग के नये भवन का शिलान्यास।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने छात्र कल्याण विभाग के नये भवन का शिलान्यास गुरुवार को किया। मौके पर कुलपति ने कहा कि छात्रों से जुड़े दो विभाग विश्वविद्यालय में होते हैं। परीक्षा एवं छात्र कल्याण विभाग। परीक्षा विभाग का नया भवन तैयार हो चुका है। छात्र कल्याण विभाग के लिए नये भवन की आधारशिला रखी गई है। छात्र कल्याण अध्यक्ष का कार्यालय वर्षों से एक छोटा-सा कमरा में चल रहा है। छात्र जब कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से अध्यक्ष छात्र कल्याण से मिलने आते हैं तो बरामदे तक भीड़ लग जाती है जिससे कुलसचिव सहित अन्य कार्यालयों के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो जाती है। इस भवन के बन जाने से अब ऐसी समस्या नहीं होगी। भवन की संरचना की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय अभियन्ता ईं. सोहन चौधरी ने बताया कि एक करोड़ 12 लाख की लागत से पांच हजार वर्गफीट के दो मंजिला भवन में नीचे अध्यक्ष छात्र कल्याण का प्रकोष्ठ, कार्यालय, प्रतीक्षालय, मीटिंग रूम एवं ऊपरी तल पर बृहत बैठक के लिए बड़ा मीटिंग हॉल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सत्र के आरंभ से पूर्व यह भवन बनकर तैयार हो जायगा।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…