Home Featured कड़ी सुरक्षा में तीसरे दिन शांतिपूर्ण गुजरी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित।
February 5, 2020

कड़ी सुरक्षा में तीसरे दिन शांतिपूर्ण गुजरी इंटरमीडिएट की परीक्षा, 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित।

दरभंगा: बुधवार को इंटरमीडिएट की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के तीसरे दिन दरभंगा जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हुई। सदर के 27, बिरौल के तीन व बेनीपुर के दो केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई। तीसरे दिन किसी केंद्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा केंद्रों के भीतर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अभिभावकों का भी सहयोग मिल रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 5440 परीक्षार्थियों में 5327 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 113 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के 3731 परीक्षार्थियों में 3666 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 65 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय व व्यावसायिक शिक्षा के कुल 1729 परीक्षार्थियों में से 1661 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 48 अनुपस्थित रहे। इधर, परीक्षा को लेकर बुधवार को भी शहर में ट्रैफिक की समस्या बनी रही। विशेषकर परीक्षा शुरू होने व संपन्न होने के समय परीक्षा केंद्रों के नजदीक सड़कों पर काफी भीड़ रही। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को हर चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती है। तीसरे दिन भी विभिन्न केंद्रों पर अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला जारी रहा।

Share

Check Also

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी…