Home Featured कड़े मुकाबलों के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयन से चूकी लनामिवि की टीम।
February 13, 2020

कड़े मुकाबलों के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयन से चूकी लनामिवि की टीम।

दरभंगा: क्षेत्रीय स्तरीय छात्र अनुसंधान सम्मेलन अन्वेषण: 2020 में बेसिक साइंस श्रेणी में गैर पारंपरिक अनुसंधान परियोजना के लिए मेजबान जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता एवं एनआईटी, सिलचर की टीम को कड़े मुकाबलों के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया। हालांकि बिहार प्रदेश से इस सम्मेलन में शिरकत कर रही एकमात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही सी एम साइंस एवं एम आर एम कॉलेज की टीम राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बनी अंतिम सूची में अपना जगह नहीं बना पाई, लेकिन इन टीमों द्वारा तैयार की गई परियोजनाओं को विभिन्न स्तरों पर काफी सराहा गया। मेंटर के रूप में सम्मेलन में भाग लेने वाले सी एम साइंस काॅलेज के शिक्षक डॉ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि भले ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम का चयन अंतिम रूप से राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए नहीं हो पाया, लेकिन टीम द्वारा प्रस्तुत विषयों की लोगों ने जमकर सराहना की और इस पर कार्य जारी रखने की सलाह दी।
समापन समारोह में उपस्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने गैर पारंपरिक अनुसंधान के विषयों के प्रति युवाओं के जागरूक होने की आवश्यकता पर बल देते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शोध संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने को समय की मांग बताया। समारोह में उपस्थित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के संयुक्त निदेशक अभिषेक पाणि एवं डॉ रेखा नेगी ने सम्मेलन में मात्र 19 विश्वविद्यालयों के कुल 65 टीम की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की ओर ध्यान खींचा।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में एक युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…