Home Featured विधानसभा घेराव को लेकर माले की समीक्षा बैठक।
February 20, 2020

विधानसभा घेराव को लेकर माले की समीक्षा बैठक।

जाले: आगामी विधानसभा सत्र में सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव पारित कराने, हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ने के विरुद्ध 25 फरवरी को विधानसभा मार्च की तैयारी को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के मस्सा पंचायत के धनकौल सल्हेश स्थान में भाकपा माले की बैठक वीरेन्द्र पासवान और राजू यादव की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा,माले जिला कमिटी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि झूठ की राजनीति का पतन का वक्त है और न्याय की जो आवाज सड़कों पर शुरू हुई है, वह जीत के मुकाम पर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार हम लेकर रहेंगे, एनपीआर रद्द करो के तहत आंदोलन को तेज करते हुए 25 फरवरी को विधानसभा सभा मार्च को सफल करने का आह्वान किया। प्रखण्ड सचिव ललन पासवान ने कहा कि विधानसभा सभा मार्च में प्रखण्ड से सैकड़ों गरीब किसान-मजदूर भाग लेंगे। बैठक को सीताराम दास, मो. कलाम, राधे महतो, झमेली शर्मा, कपलेश्वर राम, जगदीश यादव, रामएकबाल पासवान, मो. कलाम नट, मो. हुसैनी राईन, छेदी राईन, जयकान्त महतो आदि ने सम्बोधित किया।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…