Home Featured शिक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का किया ऐलान।
February 20, 2020

शिक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का किया ऐलान।

केवटी/मनीगाछी: विभिन्न प्रखंडों में हड़ताली शिक्षकों ने अपने आंदोलन को जारी रखते हुए अगले रणनीति पर चर्चा की। केवटी संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति केवटी के बैनर तले सभी हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल के समर्थन में एक बैठक बीआरसी खिरमा पथरा में आहुत की गई। जिसमें अगले रणनीति पर चर्चा की गई, जिसका नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा एवं शशिभूषण कुमार ने की। नियोजित शिक्षकों ने तन मन धन के साथ हड़ताल में तब तक डटे रहने का शपथ लिया, जब तक कि सरकार उनसे वार्ता नहीं कर लेती। वहीं बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा के द्वारा नगर शिक्षकों पर जो कार्यवाही के आदेश निकाली गई है। उस आदेश की प्रति को जलाकर विरोध किया गया। बैठक में अलाउद्दीन, अजय कुमार मिश्रा, एकराम हैदर, सहादत हसन, राम नंदन मोची, नवीन कुमार मिश्रा, ललित कुमार चौधरी, मोहम्मद इकबाल, शारदा मिश्रा, सुजाता भवानी, किरण कुमारी, मदन साह, धीरज कुमार, संजय सरोज, मिथिलेश गुप्ता, धर्मजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार साह, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, प्रशांत यादव सहित सैकड़ों शिक्षकों ने अपने क्रांतिकारी जज्बा पेश किया। वहीं मनीगाछी संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय, बलौर के प्रांगण में हुई। जिला उपाध्यक्ष बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) श्रीनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से अरूण कुमार यादव को संयोजक एवं बिनोद भारती, इरफान हाशमी, महराज शैलेन्द्र, सुरेश साफी को सह संयोजक चुना गया। साथ ही हड़ताल को व्यापक बनाने के लिए शिक्षकों की टोली बनाकर सभी विद्यालायों पर जाने एवं शिक्षकों से हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया और सरकार द्वारा की गई कारवाई को दमनात्मक बताया गया। बैठक में अमित कुमार, इन्द्र मोहन सिंह, मो. निजामुद्दीन, मो. सरफुद्दीन, मो. शमसुद्दीन, लाल यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में एक युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…