Home Featured सीएए, एनआरसी के विरोध में लालबाग से लहेरियासराय तक मार्च, लगे नीतीश गो बैक के नारे।
February 21, 2020

सीएए, एनआरसी के विरोध में लालबाग से लहेरियासराय तक मार्च, लगे नीतीश गो बैक के नारे।

दरभंगा: सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा, लालबाग सत्याग्रह कमिटी के तत्वावधान में मुहल्ला लालबाग से प्रमंडलीय मुख्यालय लहेरियासराय तक मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारी नागरिक संशोधन कानून के विरोध के साथ-साथ विधानसभा में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग बिहार सरकार से कर रहे थे। साथ ही साथ मार्च एवं धरनास्थल से जमकर नीतीश गो बैक के नारे भी जमकर लग रहे थे। जबकि अल्पसंख्यक कल्याण केलिए करोड़ो अरबों की योजनाओं का शिलान्यास करने ही मुख्यमंत्री रविवार को दरभंगा आ रहे हैं। मार्च लहेरियासराय पहुंचने के बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए सबा परवीन ने कहा कि आज धरना के 35वां दिन लालबाग सत्याग्रह कमेटी के द्वारा नीतीश कुमार के 23 फरवरी के दरभंगा आगमन पर पैदल मार्च निकालकर उनको यह बतलाने का काम किया है कि पहले आप बिहार विधानसभा से सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें उसके बाद अपनी यात्रा को शुरू करें नहीं तो दरभंगा की जनता आपका विरोध करेगी। वहीं बेदारी कारवां के नजरे आलम ने कहा कि बिहार के मुखिया मुस्लिमों का वोट लेकर अब मोदी-अमित शाह की भाषा बोल रहे है और अपने नेता से भी बोलवा रहे है। जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, भाकपा जिला सचिव नारायणजी झा, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिंस राज, मयंक, एनएसयूआई नेता त्रिभुवन कुमार, शकील अहमद सलफी, नाजिया हसन, मोतिउर रहमान, ई0 फखरूद्दीन कमर, बदरूलहोदा खान, राजा खान, हीरा नेजामी, शाहिद अतहर, मो0 मुन्ना, सोनू मिकरानी, जीशान अख्तर, मो0 तालिब, शाहनवाज, अब्दुल्लाह, मो0 बशर, बदिउज्जमां आदि ने विचार रखे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…