Home Featured ओला, तूफान के साथ आई बारिश, फसलों को भारी क्षति।
February 25, 2020

ओला, तूफान के साथ आई बारिश, फसलों को भारी क्षति।

दरभंगा: मंगलवार को तूफान के साथ बारिश के आने के कारण जिले मे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आज दोपहर एकाएक बादल उमड़ पड़े और दिन में ही रात जैसी स्थिति हो गई। बादल की कड़कराहट लोगों को भयभीत कर रही थी। तभी ओले के साथ बारिश शुरू हो गई। बहेड़ी, हायाघाट और हनुमाननगर प्रखंड में तो थोड़ी देर तक ओले ही गिरते रहे और फिर बारिश होने लगी। तूफान इतना तेज था कि जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिर गये। तूफान और बारिश का असर आम के मंजर पर भी पड़ा है। नीबू के फूल भी झर गये हैं। वहीं आम के मंजर को नुकसान हुआ है। जिन क्षेत्रों में ओले पड़े हैं वहां गेहूं, मक्का, मसूर, चना, सरसो, तोरी सहित सभी फसलों की बर्बादी हुई है, लेकिन सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में जहां सिर्फ पानी हुआ है वहां मसूर, अरहर, नीबू और तेलहन के फसल को भारी नुकसान हुआ है। इन फसलों में अभी फूल का समय था। जो बारिश और तेज हवा के कारण गिर गया है, लेकिन शहरी क्षेत्र में हल्की बारिश में सड़कों पर पानी और किचड़ जम गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में एक युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…