Home Featured शिक्षा छात्रों को समर्थ बनाने की जिज्ञासा उत्पन्न करती है : रामभद्राचार्य।
February 27, 2020

शिक्षा छात्रों को समर्थ बनाने की जिज्ञासा उत्पन्न करती है : रामभद्राचार्य।

दरभंगा: तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू रामभद्राचार्य ने आज यहां कहा कि शिक्षा हमारी आत्मा और शिक्षक उसके संचालक हैं। जो शिक्षा जानता है और जो शिक्षा अध्ययन करता है। वहीं वास्तविक शिक्षक है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित ‘शिक्षा, शिक्षक और समाज’ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने भारतीय शिक्षा के अनुगम और अधिगम के संबंध में बताया कि शिष्य पहले अपने गुरू से शिक्षा पाता है, फिर उसका चिंतन-मनन कर अपने आचरण में उतारता है। उन्होंने कहा कि जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने कर्मों को सिखता है, वही शिक्षा है। शिक्षा का समग्र उद्देश्य छात्रों को सामर्थ्यवान बनाना है। शिक्षा छात्रों को समर्थ बनाने की जिज्ञासा उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के उपरांत व्यक्ति संवेदनशील बनता है और वह संसार के प्रत्येक जीव के कल्याणार्थ कार्य करने लग जाता है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य समाज शिक्षा को जीविका साधन मात्र मानता है। वहीं भारतीय परंपरा में शिक्षा का मूल्य उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति है। इस मौके पर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा, पूर्व कुलपति राजकिशोर झा के अलावा प्रो. विद्येश्वर झा, प्रो. रेणुका सिन्हा, प्रो. रामनाथ सिंह, डॉ. देवनारायण झा, डॉ. विघ्नेशचंद्र झा, डॉ. आर.एन चौरसिया, डॉ. संजीव कुमार, प्रो. अशोक कुमार मेहता, डॉ. मित्रनाथ झा, डॉ. रामप्रवेश पासवान, डॉ. विश्वनाथ गुहा, प्रो. ए.के बच्चन, प्रो. नारायण झा, डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. प्रीती झा, डॉ. चौधरी हेमचंद्र राय, डॉ. अखिलेश मिश्र, डॉ. के.सी सिंह, डॉ. रिपुसुदन झा, प्रो. हिमांशु शेखर, डॉ. ममता स्नेही, डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. दयानंद झा, मन्ना, राजाराम, डॉ. मुकेश कुमार निराला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयशंकर झा, अतिथियों का स्वागत प्रो. जीवानंद झा और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा ने किया।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…