Home Featured बेनीपुर उपकारा के निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित।
February 28, 2020

बेनीपुर उपकारा के निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित।

बेनीपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा किया गया। सचिव ने सघन जांच करते हुए जहां महिला एवं पुरुष वार्डों में बंदियों के रहने की व्यवस्था देखी, वहीं रसोई घर में खाने की भी जांच की। पुरुष वार्डों की क्षमता प्रति वार्ड 25 बंदी बताया गया। जीमखाना, पुस्तकालय एवं संगीतशाला के निरीक्षण के दौरान कुछ वाद्ययंत्र खराब मिले जिसे जेलर मिथलेश शर्मा से ठीक कराने को कहा गया। जेल अस्पताल के जांच में अस्पताल के डाक्टर ड्यूटी से गायब मिले। पूछने पर जेलर ने बताया कि लंच में गए हैं। जिस पर सचिव द्वारा डाक्टरों की ड्यूटी टाईम पूछा, तो जेलर ने बताया कि एक डाक्टर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे दूसरा दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक। उसके बाद पूरी रात आॅन कॉल डाक्टर उपलब्ध होते हैं। सचिव ने अनुपस्थित जेल चिकित्सक से जेलर के माध्यम स्पष्टीकरण मांगा है। जेल पीएलवी से बंदियों के समस्या के बारे में पूछा गया। जेल में कुल 128 बंदी हैं, जिसमें 9 महिलाएं भी हैं। मौके पर पैनल अधिवक्ता दिवाकर झा, शेषनाथ दास और पूनम, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी पुन्यानंद ठाकुर, इमामुद्दीन, रंजय कुमार शर्मा आदि थे।

Share

Check Also

तीन दिनों से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाने की इंदिरा कॉलोनी से लापता बबलू का शव तीन दिन बाद रविवार की सुबह असग…