Home Featured आमता घराने के प्रेम कुमार का सोदाहरण व्याख्यान।
February 28, 2020

आमता घराने के प्रेम कुमार का सोदाहरण व्याख्यान।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाट्य विभाग में आमता घराने के शास्त्रीय संगीत के गायक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार मल्लिक का सोदाहरण व्याख्यान आयोजित किया गया। दरभंगा घराना का संगीत विषय को बताते हुए प्रो. मल्लिक ने सर्वप्रथम राग भीमपलासी में वंदिश प्रस्तुत की, जो झपताल में निबद्ध था। उसके बाद जा जा रे अपने मंदिरवा को द्रुतलय में प्रस्तुत करते हुए उन्होंने गायिकी के मर्म को बतलाया। यह तीनताल में निबद्ध था। उसके बाद उन्होंने चैती-एही डाम मोतिया हेयाइ गइले रामा, कजरी-घिर आइ पुरवइया से कारी बदरिया, कारी बदरी हो कारी बदरी के माध्यम से गीतों के रस को बताने का प्रयास किया। उनके साथ हारमोनियम पर संगीत मल्लिक और तबला पर संगीत प्रियदर्शी ने संगत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने पंडित मल्लिक को सम्मानित किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डॉ. पुष्पम नारायण, वेदप्रकाश, डॉ. ममता रानी ठाकुर, शिव नारायण महतो, महेन्द्र नारायण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…