Home Featured इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा।
August 7, 2020

इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा।

दरभंगा: बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को जच्चा बच्चा की मौत होने पर स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। स्वजनों ने संचालक और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेंता चौक पर शव रखकर सड़क का जाम कर दिया। इससे दरभंगा-लहेरियासराय वीआइपी मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। बेंता ओपी प्रभारी अकमल खुर्शीद काफी मशक्कत बाद देर शाम में शव को सड़क से हटाने में कामयाब हुए। इसके बाद आवागमन चालू हुआ। बताया जाता है किसी अस्पताल में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मेकना गांव के प्रमोद साह की गर्भवती पत्नी गीता देवी को सबसे पहले बेनीपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेंता लाया गया। वहां ऑपरेशन दौरान बच्चे की मौत हो गई। जबकि, प्रसव के बाद महिला को गंभीर स्थिति में एक बड़े नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक होने पर पटना भेजा गया। वहां से वापस लाकर डीएमसीएच लाया गया। इलाज दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्वजन आक्रोशित हो गए। इधर, बताया जा रहा है कि अस्पताल की ओर से डॉक्टर का फर्जी पर्ची का इश्तेमाल किया गया है। पर्ची पर कई चिकित्सक का नाम अंकित है। जिस पर न तो संबंधित चिकित्सक की राइटिग है और न ही वे लोग उपस्थित थे। ओपी प्रभारी ने पूरे मामले की जांच करने की बता कही है।

Share

Check Also

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी…