Home Featured बाढ़ एवं कोरोना को लेकर सांसद ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग।
August 8, 2020

बाढ़ एवं कोरोना को लेकर सांसद ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग।

दरभंगा: बाढ़ व कोरोना कहर को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दरभंगा सहित पूरे मिथिला में तेज गति से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर चर्चा के बाद बाढ़ व कोरोना को लेकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सरल बनाने पर सहमति बनी।
सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित है। इस क्षेत्र के लोग बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार लोग झेल रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में चिकित्सा की विशेष व्यवस्था दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के लोगों को मुहैया करवाने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच की व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ बनाते हुए डॉक्टरों एवं नर्सों की संख्या बढ़ाने व कुछ आधारभूत संरचना के अभाव को पूर्ण तथा नवीनीकरण करने, सभी सुविधा से युक्त आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाने तथा कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने का भी आग्रह किया।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…