Home Featured बरही की घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, पुलिस के द्वारा किसी की नहीं की गई पिटाई: एसएसपी।
August 21, 2020

बरही की घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, पुलिस के द्वारा किसी की नहीं की गई पिटाई: एसएसपी।

दरभंगा: गुरुवार को बरही हाट में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटित घटना को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी तस्वीर लगाकर पुलिस द्वारा एक पक्ष के लोगों को बेरहमी से पिटाई करने तथा घायल व्यक्तियों को इलाज कराने से रोकने से संबंधित अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि केवटी प्रखंड के बरही की घटना में पुलिस के द्वारा किसी पक्ष के किसी व्यक्ति की भी पिटाई नहीं की गई है, न ही किसी घायल व्यक्ति को इलाज कराने से रोका जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है। साइबर क्राइम डिटेक्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले जल्द ही कानून के गिरफ्त में होंगे तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…