Home Featured कोरोना को देखते हुए घरों में रहकर सादगी पूर्वक मनायें गणेश उत्सव: महापौर।
August 21, 2020

कोरोना को देखते हुए घरों में रहकर सादगी पूर्वक मनायें गणेश उत्सव: महापौर।

दरभंगा: शहर के बंगलागढ़ स्थित खेड़िया आवास मे गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजनोत्सव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। छह दिनो तक चलने वाले इस महोत्सव को इस वर्ष कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए पूरे सादगी से मनाया जाएगा। पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेड़िया ने बताया कि उनके परिवार मे पिछले 82 वर्षों से महागणाधिपति सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा होती आ रही है। उन्होने कहा कि चूंकि इस वर्ष संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से आक्रांत है और अभी सोशल डिस्टेंस बनाए रखना अत्यावश्यक है। इस बात को ध्यान मे रखते हुए पूजनोत्सव को संक्षेप मे आयोजित किया जा रहा है । उन्होने बताया कि इस वर्ष आमंत्रण पत्र भी वितरित नही किया गया है । दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजंती खेड़िया ने बताया कि वे प्रति वर्ष भगवान श्री गणेश की मूर्ति को अपने हाथों से सजाती संवारती हैं।महापौर ने लोगों को गणेश चतुर्थी और चौठचंद्र पर्व की शुभकामना देते हुए अपने अपने घरों मे रहकर ही भगवान की आराधना करने की अपील की है ।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…