Home Featured देर शाम जोरदार टक्कर के साथ अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, दो की मौके पर ही मौत।
August 22, 2020

देर शाम जोरदार टक्कर के साथ अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, दो की मौके पर ही मौत।

दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल-बेनीपुर एसएच-56 पर डुमरी गांव के विश्वकर्मा मन्दिर के पास कमलपुर से सुपौल आ रही मारुति ऑल्टो कार पुलिया से टकरा गयी। घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे हुई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों घायलों को डीएमसीएच भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान जमालपुर के सियाराम सहनी के पुत्र सुनील कुमार (23) तथा बहेड़ा थाने के हरसिंहपुर निवासी नथन सहनी के पुत्र गोविन्द कुमार (25) के रूप में की गयी है। मृतक गोविन्द का दूसरा भाई नीतीश कुमार (15) तथा कमलपुर के छोटे मुखिया के पुत्र शशि मुखिया (25 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हैं। शशि मुखिया को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेनीपुर की ओर से मारुति ऑल्टो से चालक सहित चार सवार तीव्र गति से सुपौल आ रहे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ जाने से विश्वकर्मा मंदिर के आगे बनी पुलिया में जोरदार टक्कर लग गयी। टक्कर की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभीको कार का शीशा व गेट तोड़कर बाहर निकाला। दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दो सवार बुरी तरह जख्मी हो गए थे। गाड़ी में चौठचन्द्र का प्रसाद था। इससे पता चलता है कि सभी सवार अपने संबंधी के यहां सुपौल आ रहे थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…