Home Featured आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।
August 25, 2020

आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

दरभंगा: जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्याग राजन एसएम के अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी अपने-अपने का कार्य प्रारंभ कर दें। एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव कराने हेतु जो मार्गदर्शिका जारी की गई है। उस पर सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, क्योंकि इस बार का चुनाव अन्य वर्षो के चुनावों से भिन्न होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव के लिए किन किन प्रक्रियाओं एवं वस्तुओं का प्रयोग करना है। उस से भलीभांति परिचित होना होगा मतगणना के लिए भी जारी निर्देश में एक मतगणना कक्ष में अधिकतम 7 टेबल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या अत्यधिक हो गई है। इसीलिए प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए कम से कम तीन या चार मतगणना कक्ष बनाने होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी (आ.रो) को इसकी योजना बना लेने का निर्देश दिया है। जगह कम पड़ने की स्थिति में बिरोल एवं बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना बेनीपुर में ही करवाने की योजना बनाई जा सकती है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर को इसकी योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। बाजार समिति में 20 और मौजूद हैं। जिनमें से बज्रगृह के लिए भी हॉल की आवश्यकता होती है। अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए दरभंगा अभियंत्रण कॉलेज के प्रशासनिक भवन को देखा गया है। सभी निर्वाचित पदाधिकारी को भी उक्त स्थल पर मुआयना करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीज भी मतदान करने आएंगे। उस दौरान सभी मतदान कर्मी को पीपीई किट्स में रहना अनिवार्य होगा इसीलिए सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन एवं पॉजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी लेते रहे तथा उनसे कब मतदान कराया जाएगा इसकी भी योजना बना लें। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ गई है इसीलिए महिला मतदान कर्मियों को भी कार्य में लगाना होगा, सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लें, जहां महिला मतदान कर्मियों को लगाया जा सकता है। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण देनी होगी। और यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी की होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आ गया कि सभी प्रवासी मजदूरों का भी निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करवाना है। संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इसे सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने कहा कि दरभंगा में उन्होंने कहा कि दरभंगा में 99 ऐसे नए मतदान केंद्र हैं, जो मूल मतदान केंद्र से अलग बनाए गए हैं। उन मतदान केंद्रों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर ली जाए। इसके उपरांत बारी-बारी से सभी को शांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के नाम बताया गया। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ० कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी नील कमल एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…