Home Featured जिलाधिकारी ने किया तारडीह के कैथवार कमला पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण।
August 25, 2020

जिलाधिकारी ने किया तारडीह के कैथवार कमला पश्चिमी तटबंध का निरीक्षण।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को तारडीह प्रखंड के कैथवार गांव के नजदीक कमला पश्चिम तटबंध के टूटे भाग की मरम्मती कार्य का जायजा लिया। 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बांध पर सड़क निर्माण का अॉनलाइन शिलान्यास किया जाना है। वर्ष 2019 में कमला बलान पश्चिमी तटबंध में कैथवार, ककोढ़ा सहित 08 स्थलों पर तटबंध टूट गया था। जिसकी मरम्मति बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के द्वारा कराई गई है। कैथवार के समीप 210 मीटर में तथा ककोढ़ा के समीप 400 मीटर में बांध मरम्मती का कार्य कराया गया है। इस बार की मरम्मति में लोहे की चादर (सीट पाइल) लगाया गया है। जिससे बांध की मजबूती और भी बढ़ गई है। इसी बांध का ऊचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का अॉनलाइन शिलान्यास 26अगस्त को साढ़े चार बजे में किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से पिपराघाट से ठेंगहा के बीच के लोगों को आवागमन की सुविधा सुगम हो जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा बांध मरम्मत एवं तटबंध पर सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों से ऑनलाइन संवाद भी किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर प्रदीप कुमार झा, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंड झंझारपुर-2, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, तारडीह के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…