Home Featured मोहर्रम के दौरान सरकार से मिले दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत होगा पालन: रुस्तम कुरैशी।
August 26, 2020

मोहर्रम के दौरान सरकार से मिले दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत होगा पालन: रुस्तम कुरैशी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी किलाघाट दरभंगा की ओर से बुधवार को कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कमिटी के महासचिव रुस्तम कुरैशी ने बताया कि मोहर्रम का पर्व दरभंगा ही नहीं पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। लॉकडाउन अवधि के बीच कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन और सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देशों के आलोक में दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी ने फैसला लिया है कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मिले दिशा निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाएगा जिसमें विभिन्न तरह के आयोजन हो जैसे ताजिया, अखाड़ा, मिलान, नोमाइसी के खेल का आयोजन स्थगित किया जाता है। नियम का हर हाल में पालन सभी अखाड़ों के उस्तादों को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेवारी पूर्वक करनी होगी और समय-समय पर जिला मोहर्रम कमेटी को स्थिति से अवगत करात रहना हैं। यह नियम शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, जिले के सभी जगह पर एक जैसा लागू होगा। इस बार मोहर्रम पर्व पर सिर्फ अपने घरों से ही फातिहा नमाज करनी हैं। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से भी मिले दिशा निर्देश के आलोक में दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी ने भी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले को स्वीकार करते हुए आयोजनों को रद्द किया गया है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मिले दिशानिर्देश में ताजिया सीपर या अखाड़े का कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। किसी भी तरह की हथियार शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। वही डीजे लाउडस्पीकर का प्रयोग भी पूरी तरह से वर्जित होगा। साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जाएगा और ना ही अखाड़े का किसी तरह का कोई आयोजन किया जाएगा। प्रशासन को हर तरह से सहयोग करना है। ऐसा नहीं करने वाले अखाड़ा कमेटी पर दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी की ओर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते हुए श्री कुरैशी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में घूम घूम कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कहीं कोई नियम के विरुद्ध किसी तरह के कार्य तो नहीं हो रहे हैं। अब तक ऐसा कोई जानकारी नही मिली है। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता पर खलिकुलजम्मा उर्फ पप्पू सरदार, सर्फेस आलम (तम्मन्ना), जहाँगीर कुरैशी, अर्शी अंसारी, हसनैन बाबा, नासिर हुसैन, लालबाबू अंसारी, मो शमीम अंसारी, रफी नस्तर, हबीब हुसैन, मो आरजू उरुफ़, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…